महिला सशक्तिकरण और कामकाजी महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही उनके बनाव-शृंगार को भी पहले से अधिक महत्व मिलने लगा है। राजनीति की चर्चा करने वाले मुख्य समाचार पत्रों में भी “पहनावा पत्रकारिता” की घुसपैठ होने लगी है। यदि आप एक महिला हस्ती हैं, तो कहीं आते-जाते समय आप क्या पहनती हैंं, इस पर “फैशन पुलिस” की नजर हमेशा रहती है। आप अच्छी दिखें या बुरी, चर्चा में अवश्य आ जाएंगी। वे आपको एक चलता-फिरता कपड़ों का शोरूम बनाकर ही रहेंगे। आश्चर्य तो इस बात का भी है कि महिलाओं पर अच्छा दिखने के इस दबाव को बनाए रखने वाला मीडिया इसे “सेक्सिस्ट” या लैंगिक भेदभाव के रूप में क्यों नहीं देखता?
.
जाहिर सी बात है, पैसे कमाने वाली “सशक्त” महिला के मन में “मैं कैसी लग रही हूं” की फिक्र या डर को कायम रखने में बाजारू स्वार्थ की भी भूमिका है। सतही मानसिकता को बढ़ावा देने वाली यह प्रवृत्ति कई बार मूल प्रयोजन को भी आच्छादित कर लेती है। इसका एक अच्छा उदाहरण है “कान्स फिल्मोत्सव।” एक बार सामाजिक माध्यम पर शबाना आजमी ने अपनी और स्मिता पाटिल की साड़ी पहने हुए एक पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “जब कान्स फिल्मोत्सव सिर्फ फिल्मों के लिए हुआ करता था।” उनके कटाक्ष को भारतीय भी अच्छे से समझ सकते हैं क्योंकि पिछले कई वर्षों से भारतीय समाचार पत्रों में कान्स की चर्चा “अधिकान्स” ऐश्वर्या राय के सजावटी परिधान को लेकर ही होती रही है।
.
बहरहाल “वह क्या पहनकर आई है?” वाली पत्रकारिता अपनी सतही चर्चा के अतिरिक्त अपनी विचित्र भाषा शैली से भी चकित करती है। हाल ही में मुझे “वोग” का यह लेख पढ़ने को मिला और मैंने इसे हिन्दी में अनूदित करने की धृष्टता कर डाली। यों तो हिन्दी और संस्कृत साहित्य में शृंगार के वर्णन का कोई अभाव नहीं है पर यहां हिन्दी मुझे बेबस ही लगी। इसके लिए मेरे अनुवाद कौशल को ही दोषी ठहराया जाए तो भी मुझे आपत्ति नहीं। वैसे इस तरह के लेखों का अंग्रेजी में लिखा जाना भी मुझे चकित ही करता है क्योंकि ऐसी अंग्रेजी मैंने अंग्रेजी साहित्य का विद्यार्थी होने के बावजूद न तो विद्यालय में पढ़ी और न ही महाविद्यालय में।
.
.
बहुत ही मौलिक वस्त्र संग्रह को सबसे खास बनाने का काम आप करीना कपूर खान पर छोड़ दें। इस अभिनेत्री ने, जो हाल में हवादार कपड़ों को तरजीह दे रही थी, अपने रेडियो कार्यक्रम “महिलाएं क्या चाहती हैं” की नयी कड़ी के लिए मुंबई के महबूब स्टूडियोज़ में शूटिंग करते समय, तिमिरचित्र (silhouette) के लिए अपने प्यार को एक बार फिर साबित किया है। वरुण धवन के साथ नवीनतम कड़ी के लिए उन्होंने गर्भकाया-हितैषी, गहरी V आकार की ग्रीवा रेखा को दिखाने वाली काली मिडी को चुना। पर उनके पहनावे को जिस चीज़ ने एक दिलचस्प रुख़ दिया, वह थी ध्रुव कपूर के वसंत और ग्रीष्म संग्रह 2021 से छपी हुई कमीज़ जिससे उन्होंने उसे ढ़़का था। एकलिंगी रिवर्स जाकाड एक कामयाब कमीज़ की सारी विशेषताओं की बानगी दिखाता है; कार्यात्मक बटन, गठजोड़ का दिलचस्प विवरण, और नीले और हरे रंगों में दोहरी फूलदार छपाई। यदि आप वे हैं जो लीक से हटकर बने परिधानों में निवेश करना पसंद करते हैं, तो आप इनका नवीनतम पहनावा लेने से चूक नहीं सकते।
.
करीना कपूर ने अपनी दिखावट को सुनहरे कर्णाभूषणों से संपूर्ण किया
.
अपनी व्यस्त बड़ी कमीज़ पर ध्यान केन्द्रित करते हुए भावी मां करीना कपूर खान ने सामान कमतर लिया। उन्होंने मीशो केे सुनहरे कर्णफूलों और पारदर्शी एड़ियों जिन्होंने उनके क़द को लंबा कर दिया, को चुना। अपनेे रूप को पूरा करने के लिए उन्होंने एक आकर्षक रूप को चुना; शबनमी त्वचा, नग्न अधर, सशक्त धूमिल नयन, और कसा हुआ ऊँचा जूड़ा।
.
भावी मांओं, यदि आप करीना कपूर की तरह सादा आरामदायक परिधान खरीदने से स्वयं को रोक नहीं पा रही हैं, तो इस मिडी की तरह का एक काला संस्करण आपकेे लिए आदर्श है। आप इसे हमेशा एक अपारंपरिक कमीज़ से ढ़क सकती हैं जैसी कि उन्होंने ध्रुव कपूर के नवीनतम संग्रह से पहनी थी। इस तरह से आप उनके पहनावे को फिर से रच सकती हैं।
.
यह तो था कोरा अनुवाद, रूखा और नीरस, वैसे ही जैसे कि बिना मेकअप के यह अभिनेत्री। लेकिन कतर-ब्योंत की स्वतंत्रता लेकर मैंने इसे बर्दाश्त करने लायक बनाने की कोशिश की तो परिणाम यह निकला:
.
बहुत ही बुनियादी पहनावे को खास बनाकर पेश करने में करीना का जवाब नहीं। कुछ दिनों पहले तक करीना की दिलचस्पी हवादार कपड़ों में दिखाई दे रही थी। पर अपने रेडियो कार्यक्रम “महिलाएं क्या चाहती हैं” की नयी कड़ी की शूटिंग के समय करीना का प्यार तिमिरचित्र (silhouette) के लिए फिर से उमड़ पड़ा। अबकी बार वे वरूण धवन से बतियाती नजर आएंगी। इस खास बातचीत के लिए उन्होंने अपनी गर्भावस्था के अनुकूल गहरे वी आकार के गले वाली काली मिडी को चुना है। इसे ढ़कते हुए जो छपी हुई कमीज उन्होंने पहनी है, वह ध्रुव कपूर के वसंत और ग्रीष्म संकलन 2021 से है। स्त्री और पुरूष दोनों के पहनने लायक यह रिवर्स जाकाड अपने में एक कामयाब कमीज की सारी खूबियां समेटे हुए है। यदि आप लीक से हटकर पहनावे पर पैसा खर्च करते हैं तो आपको इसे खरीदने में देर नहीं करनी चाहिए।
.
करीना को दूसरी चीज़ों की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि ध्यान खींचने के लिए उनकी कमीज़़ ही काफी है। उन्होंने चुना तो बस मीशो के सुनहरे कर्णफूल और पारदर्शी एड़ियां जिनसे उनका कद बढ़ा हुआ लगता है। इसके अलावा शबनमी त्वचा, निर्लिप्त अधर, धुंआधार आंखें और कस के बंधा हुआ ऊँचा जूड़ा उनके रूप को पूरा कर ही देते हैं।
.
भावी मांओं, यदि करीना के सादा आरामदेह कपड़ों पर आप लट्टू हो चुकी हैं और इसे खरीदने के लिए बेताब हो गयी हैं तो काले रंग में यह मिडी आपके लिए अच्छी रहेगी। करीना की तरह ही आप भी इसे किसी लंबी कमीज़ से ढ़क सकती हैं और उनके पहनावे का अनुसरण कर सकती हैं।
0 Comment
Add Comment